क्राइम दुर्घटना
तीन दिनों तक होगी विकासखंड मार्टीनगंज में खेलकूद प्रतियोगिता
तीन दिनों तक होगी विकासखंड मार्टीनगंज में खेलकूद प्रतियोगिता
गौड़ की आवाज कुशलगांव संवाददाता बृजेश कुमार यादव की रिपोर्ट युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से खंड विकास स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवंबर सुबह 9:00 बजे से मार्टीनगंज के कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई है क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अखिलेश्वर मौर्य ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की प्रति रजिस्ट्रेशन के दौरान लाना अनिवार्य होगा यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों के लिए कुल तीन वर्गों में दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, जूडो, में प्रतियोगिता होगी प्रथम द्वितीय तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।