दोमुहा चौराहे पर दर्दनाक हादसा
बाइक सवार का पैर ट्रक ने कुचला, गंभीर हालत में सुलतानपुर रेफर
सुलतानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार का पैर ट्रक की चपेट में आ गया। मदनपुर निवासी अशफाक अहमद मंगलवार शाम लगभग 3 बजे बाइक पर लोहे की मोटी नलकूप पाइप लेकर शहर की ओर जा रहे थे। दोमुहा चौराहे के पास पाइप के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर पड़े।इसी दौरान पीछे से आ रही खाद्यान्न से लदी ट्रक (यूपी 42 एटी 3137) ने उनके दाहिने पैर को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर सुलतानपुर की ओर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया और एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।जाम और रूट डायवर्जन के कारण पुलिस टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। अशफाक इन दिनों गांव से बाहर हाईवे किनारे मदनपुर बाजार में मकान का निर्माण करवा रहे हैं। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।