धनकुट्टी के नीचे आकर घायल किशोर की मौत,मचा कोहराम
धनकुट्टी के नीचे आकर घायल किशोर की मौत,मचा कोहराम
गौड़ की आवाज रिजवान अहमद जयसिंहपुर सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में धनकुट्टी की चपेट में आकर बारह वर्षीय बालक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए देरशाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बाँसगांव में शनिवार को एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर से धान कूटने के मिनी राईस मिल आई हुई थी। धान कूटने के बाद ट्रैक्टर चालक मिनी राइस मिल को लेकर गांव से जाने लगा। कुछ बच्चे मशीन के पीछे लटक लिए। इस बीच शिवकुमार का बारह वर्षीय बेटा शिवांश नीचे गिर पड़ा। जांघ के पास लोहा घुसने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में बालक को बरौंसा निजी अस्पताल के बाद मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले गए। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम को पुलिस को बिना बताए परिजनों ने पंचायत नामा भर कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मुझे घटना की सूचना नही मिली है।