07 ली अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफतार किया
07 ली अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफतार किया

गौड़ की आवाज संवाद सूत्र महेन्द्र वर्मा
सुलतानपुर जयसिंहपुर। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध मदिरा की बिक्री के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी। आधा दर्जन शराब दुकानों व ढाबों व परचून दुकानों की चेकिंग* 7ली अवैध शराब के साथ 02 गिरफ्तार । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश ,जिला अधिकारी सुल्तानपुर ,पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर डॉ महेंद्र प्रताप वर्मा मय स्टाफ व थाना मोतिगरपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश दी,07 ली अवैध शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफतार किया गया।। *क्षेत्र में स्थित ढाबों व रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई।* साथ ही साथ अवैध मदिरा की बिक्री के मद्देनजर शराब की दुकानों पर स्थित स्टाक का बार कोड क्यूआर कोड सही पाया गया। *दुकान के आस पास किराना परचून की दुकानों की भी चेकिंग की गई।* आबकारी निरीक्षक ने बताया कि *शराब दुकानदारों को भी निर्धारित समय में ही अपनेअधिकृत सेल्समैन से दुकान संचालन के सख्त निर्देश दिए गए* । ओवररेटिंग व डाईलूसन मिलने पर कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई होगी।कच्ची व अवैध शराब के कारोबार को अभियान चला कर पूरी तरह बंद किया जायेगा। कोई अवैध शराब कारोबारी बच नहीं सकता। कड़ी से कड़ी विधिक कार्रवाई होगी। शराब दुकानों के आलावा अवैध रूप से अन्य किसी स्थान पर बिक्री की दशा मे विभाग को गोपनीय सूचनाएं देने की जनता से अपील की है।