लार थाना पहुँचे एसपी ,घायल सिपाही का जाना हाल मेहरौना में एक सेक्शन पीएसी तैनात
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

लार थाना पहुँचे एसपी ,घायल सिपाही का जाना हाल
मेहरौना में एक सेक्शन पीएसी तैनात
गौड़ की आवाज़ संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
लार क्षेत्र के बिहार बॉर्डर के मेहरौना चेकपोस्ट पर सोमवार को पुलिस से हुए बवाल को देखते हुए वहां एक सेक्शन पीएसी तैनात कर दी गई है ।वहीं लार पहुँचे एसपी ने सीएचसी पर जाकर घायल सिपाही का हाल जाना ।सोमवार के दिन बिहार बार्डर के मेहरौना चेकपोस्ट पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी ।इसी दौरान बिहार के तरफ बाइक से जा रहे कुछ लोगो को रोकर पुलिस ने जब कागजात मांगा तो उक्त लोग पुलिस से उलझ गया ।विवाद के दौरान उक्त लोगो द्वारा पुलिस टीम पर हमला करय दिया ।जिसमें चौकी इंचार्ज सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए ।घटना की जानकारी मिलते ही पहुँचे सीओ ने देर रात तक मेहरौना के दुकानदारों को बुलाकर घटना की जानकारी लिया ।वहीं मंगलवार के दिन एसपी ने लार पहुँच घटना की जानकारी लेते हुए करीब ढाई घण्टे थाना से लेकर मेहरौना पुलिस चौकी तक बिताई ।इस दौरान सीएचसी पहुँचे एसपी ने विवाद के दौरान घायल सिपाही सर्वेश यादव का हालचाल लिया ।एसपी के मौजूदगी में5 सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया ।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है । इस मामले में शामिल सभी आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।