अंतिम संस्कार से लौट रहे दो युवक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्टर चाचा भतीजे की मौत

गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में शुक्रवार रात को कूरेभार कस्बे में अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवार को स्कार्पियो ने सामने से टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने के कारण चाचा भतीजे की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सड़क दुर्घटना में हुई दो मौत से परिवार में कोहराम मचा है।गोसाईगंज थानाक्षेत्र रामदासपुर गांव निवासी अमर बहादुर यादव(45)पुत्र पारसनाथ यादव अपने रिश्ते में चाचा सियाराम यादव(55) पुत्र राम अचल यादव के साथ अयोध्या जनपद के खजुरहट निवासी अपनी बुआ के लड़के राज बहादुर यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए हुए थे। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों बाइक से कूरेभार कस्बे में पहुँचे थे कि सामने से आ रही स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को सीएचसी कूरेभार ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।सियाराम अपने पीछे दो लड़की प्रीती,नीतू और दो लड़के जितेंद्र,अर्जुन व अमर बहादुर अपने पीछे पत्नी कौशल्या पुत्र शुभम यादव और अभय यादव को छोड़ गए है। रामदासपुर के दो व्यक्तियों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।