सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन, मांगों को लेकर सड़क जाम
सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन, मांगों को लेकर सड़क जाम

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में गोसाईगंज थाने के सैदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में बसंता और सुमित्रा देवी घायल हो गईं। दोनों का मेडिकल कालेज सुलतानपुर में इलाज चल रहा था, लेकिन शुक्रवार रात बसंता की मौत हो गई।
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाते समय परिवारजन आक्रोशित हो उठे और सैदपुर चीनीमिल के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया। उन्होंने घायल महिला सुमित्रा देवी को चारपाई पर लिटा कर प्रदर्शन करने लगे।
प्रदर्शन की सूचना पर सीओ लंभुआ अब्दुल सलाम और थानाध्यक्ष गोसाईगंज अखिलेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण सक्षम अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
करीब डेढ़ घण्टे बाद तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी के आने पर मृतका के बेटे पंचम निषाद ने तीन सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंप कर प्रदर्शन समाप्त किया। मांग पत्र में पंचम ने बाइक चालक की गिरफ्तारी, घायल सुमित्रा के इलाज का पैसा व हर्जाना, मृतका के परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग की है।