युवक को घात लगाकर रास्ते में बैठे लोगों ने जंगल के पास अज्ञात लोग पिटाई कर दी
युवक को घात लगाकर रास्ते में बैठे लोगों ने जंगल के पास अज्ञात लोग पिटाई कर दी
शेर बहादुर शाह जाना बाजारआटा चक्की से घर आ रहे युवक को घात लगाकर रास्ते में बैठे लोगों ने दुबे का पुरवा जंगल के पास लाठी डंडे व लोहे की राड से पिटाई कर दी। इस की सूचना किसी तरह 112 डायल पर दी गई । पुलिस के पहुंचने के पहले हमलावर भाग निकले। और घायल को पुलिस ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामवा कला भिजवाया । जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।घटना की लिखित तहरीर पीड़ित ने थाने पर दी। घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के परसपुर हाथिगौ निवासी शुभम तिवारी पुत्र अशोक तिवारी के दिए शिकायती पत्र के अनुसार वह बुधवार को बेरूगंज बाजार स्थित अपने आटा चक्की से परसपुर हाथिगौ आ रहा था। रास्ते में लगभग 200 मीटर की दूरी पर दुबे का पूरा जंगल के पास पहले से घात लगाकर गांव के कुछ लोग बैठे थे ।जिसमे उपदेश तिवारी पुत्र अलगू तिवारी ,मथुरा तिवारी पुत्र विद्या प्रसाद, आकाश पुत्र उपदेश सहित कई अन्य लोगों के नाम तहरीर में लिखा है। सभी गांव के ही हैं । वहां पहुंचते ही उसे पर हमलावर हो गए ।और लाठी डंडों , लोहे की राड से पिटाई करने लगे। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज पर इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई। 112 की पुलिस ने पहुंचकर उसे इलाज के लिए एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमवाकला भेजा। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पीड़ित ने दूसरे दिन लिखित तहरीर हैदरगंज थाने पर दिया ।घटना के संबंध में मोहम्मद अरशद थाना हैदरगंज ने कहा घटना की जानकारी मिली है। घायल का इलाज चल रहा है। और मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।