जयसिंहपुर में डीजे गाड़ी पलटने से तीन लोग घायल
जयसिंहपुर में डीजे गाड़ी पलटने से तीन लोग घायल

गौड़ की आवाज जयसिंहपुर,सुल्तानपुर जिले के अन्तर्गत कोतवाली क्षेत्र के बिझूरी महमूदपुर गांव में बृहस्पतिवार रात्रि में एक डीजे वाहन गड्ढा में पलट गया,जिससे गाड़ी ड्राईवर समेत तीन लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों के अनुसार,डीजे गाड़ी के ड्राईवर प्रदीप कुमार अपने साथियों हिमांशु, साहिबान और गोलू के साथ जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बिझूरी महमूदपुर गांव के एक शादी समारोह से वापस जौनपुर की ओर लौट रहे थे। जब गाड़ी बिझूरी पीढ़ी सड़क मार्ग पर प्रहलाद सागर के पास पहुंचा ही था तभी अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढा में पलट गया।हादसे में गाड़ी ड्राईवर प्रदीप के साथ साहिबान और हिमांशु घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। पीढ़ी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि डीजे मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है और घायलों का इलाज जारी है।