बाइक सवार युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर
बाइक सवार युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर

गौड़ की आवाज ब्यूरो
सुल्तानपुर में हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर मंगलवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक सवार युवक व युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए, उन्हें सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने प्रथम उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। परंतु यहां से गंभीर परिस्थित में डॉक्टरों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।कोतवाली नगर कोतवाली नगर के भट्टी जरौली (पैगापुर) निवासी लक्ष्मी यादव (24) पुत्री शिव बहादुर यादव व कोतवाली देहात के कामतागंज निवासी सुरेंद्र प्रताप (22) पुत्र खुशीराम अयोध्या जनपद में पढ़ाई करते हैं। दोनों एक ही कक्षा के छात्र हैं। मंगलवार सुबह सुरेंद्र बाइक से कॉलेज के लिए निकला और लक्ष्मी को साथ लेकर सुल्तानपुर-हलियापुर मार्ग से होता हुआ कॉलेज को गया। कॉलेज से अवकाश के बाद वो बाइक से लक्ष्मी को लेकर घर लौट रहा था। अभी दोनों हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर बल्दीराय थानाक्षेत्र के रसूलपुर बाजार के पास पहुंचे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने सुरेंद्र की बाइक में टक्कर मार दिया। दोनों सीधे सड़क पर जा गिरे।दोनों राजकीय मेडिकल कॉलेज से किए गए रेफर युवक और युवती को काफी चोटे आई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दिया। जिस पर थानाध्यक्ष आरबी सुमन और पारा चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर सोनकर मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी बल्दीराय पहुंचाया जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है।बेहतर इलाज के लिए युवक को लखनऊ ले गए परिजन डॉक्टर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि लक्ष्मी को काफी गंभीर चोटे आई हैं। उसके सिर व पैर में काफी चोटे हैं। ऐसे में उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जबकि युवक को उसके परिवार वाले बेहतर इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए हैं।