कोटेदार पर घटतौली व कालाबाजारी का आरोप, ग्रामीणों की शिकायत पर शुरू हुई जांच
कूरेभार गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर जिला के विकास खंड के रामनाथपुर गांव में कोटेदार पर घटतौली और राशन की कालाबाजारी का गंभीर आरोप लगा है। दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर प्रभात सिंह से मिलकर शिकायत दर्ज कराई।ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार फूलपति उचित मूल्य की दुकान से निर्धारित मात्रा से कम राशन देती हैं। उनका कहना है कि प्रत्येक कार्डधारक को 3 से 4 किलो तक राशन कम दिया जा रहा है। विरोध करने पर शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार राशन की कालाबाजारी करती हैं, जिससे पात्र लाभार्थियों को सरकार की योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम प्रभात सिंह ने पूर्ति निरीक्षक कूरेभार मयंक चतुर्वेदी को मौके पर जांच के निर्देश दिए। गुरुवार को पूर्ति निरीक्षक ने गांव पहुंचकर शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए और आवश्यक जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषी कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी लाभार्थी को राशन से वंचित न होना पड़े।शिकायत के दौरान झिंनकाने, अवधेश कुमार, मुकेश गुप्ता, नरेंद्र यादव, संतोष, विवेक कुमार, चनिका, मनिका और हरिराम जयसवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।