Uncategorized
डायल 112 पुलिस की आंखों मे ठेकेदार ने झोका धुल
डायल 112 पुलिस की आंखों मे ठेकेदार ने झोका धुल
गौड़ की आवाज ब्यूरो*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के सौराई से खोराव चकिया जाने वाली नहर से लक्ष्मीपुर गांव के पास रात लगभग 9:10बजे संडक की जी.सी.वी.से खुदाई कराई जा रही है जो की रास्ता पुरी तरह से बन्द हो गया है कुछ समय मे आने जाने वाले काफी राहगीर लोग इकट्ठा हो गयें राहगीर ने घंन्टो इन्तेज़ार किये फिर भी रास्ता निकाले के लिए नहीं मिल पाया ख़ुदाई करवा रहे ठेकेदार से राहगीर कहें की लोगों को निकालने के लिये रास्ता दे। सुचना पर डायल112पुलिस पहुंची जो ठेकेदार द्वारा सड़क खुदाई करवाने का परमिशन मांगा तो जल निगम विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी ने डायल112 मे तैनात पुलिस को 27/3/023 का दूसरे जगह का ठेकेदार ने दिखाया परमिशन जो की पुलिस के आंखो मे धुल झोकाने मे ठेकेदार नाकाम रहा अब देखीये पुलिस कानूनी कार्रवाई करतीं हैं या फिर चुप्पी साध लेटी है नहीं