खेतासराय में दिन भर जाम से जूझते रहे राहगीर
खेतासराय में दिन भर जाम से जूझते रहे राहगीर

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख उमेश कुमार सिंह जौनपुर खेतासराय बाजार में गुरुवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। दोपहर में ट्रेलर बिगड़ने तो दोपहर बाद जेसीबी पंक्चर होने से जाम लगा। जाम लगने से राहगीर परेशान हो उठे। जाम की समस्या से निजात दिलाने में पुलिस के पसीने छूट गए।दोपहर में शाहगंज की तरफ जा रहा एक ट्रेलर बीच सड़क पर खड़ा हो गया। थोड़ी देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग लग गई। पुलिस के पहुंचने पर चालक ने बताया कि ट्रेलर का ब्रेक जाम हो गया है। लगभग बीस मिनट के बाद ब्रेक सही करने पर ट्रेलर रवाना हुआ। इसके बाद रुक रुक कर जाम लगता रहा। दोपहर बाद बीच बाजार में एक जेसीबी मशीन का पहिया पंक्चर हो जाने से सड़क पर खड़ा हो गया।बीच सड़क पर जेसीबी खड़ा हो जाने से वाहनों का पहिया थम गया। दोनों तरफ वाहनों का तांता लग गया। जाम ऐसैलगा कि पैदल निकलना मुश्किल हो गया। पुलिस ने किसी तरह जेसीबी मशीन को हटवाकर जाम खत्म कराया।