Uncategorized

मार्ग पर गिराई गई गिट्टी पर गिरकर बाईक सवार जख्मी

मार्ग पर गिराई गई गिट्टी पर गिरकर बाईक सवार जख्मी

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवादाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट दीदारगंज थाना क्षेत्र के बाजारों में बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों की मनमानी के चलते आए दिन मार्ग पर गिट्टी बालू आदि गिराकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाता है साथ ही साथ मार्ग पर ट्रैक्टर तथा ट्रक को खड़ा कर बालू गिट्टी लादने का कार्य किया जाता है जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटना होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। ऐसा ही कार्य दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश, मार्टिनगंज, कुशलगांव, दीदारगंज,महुवारा, हैदराबाद, हुबीबगंज, गद्दोपुर आदि बाजारों में देखने को मिल रहा है, 19/20नवम्बर 2024 की रात को पुष्पनगर गांव निवासी अतुल कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह रात्रि लगभग साढ़े सात बजे अपने पोल्ट्री फार्म से घर जा रहे थे कि दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर पुष्पनगर बाजार निवासी अमित बरनवाल पुत्र प्रेमचंद बरनवाल जिनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पुष्पनगर बाजार में है उन्होंनें मंगलवार की रात को दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर गिट्टी गिराकर आधे मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था जिससे सामने से आ रहे वाहनों को देखकर बाईक चालक पास लेने में बाईक सहित गिट्टी पर गिरकर जख्मी हो गया जिससे हाथ पैर में गम्भीर चोटें आई है तथा बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल ने इसके लिए दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस विषय में दीदारगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button