मार्ग पर गिराई गई गिट्टी पर गिरकर बाईक सवार जख्मी
मार्ग पर गिराई गई गिट्टी पर गिरकर बाईक सवार जख्मी

गौड़ की आवाज पुष्पनगर संवादाता मोहम्मद सफदर खान की रिपोर्ट दीदारगंज थाना क्षेत्र के बाजारों में बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदारों की मनमानी के चलते आए दिन मार्ग पर गिट्टी बालू आदि गिराकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जाता है साथ ही साथ मार्ग पर ट्रैक्टर तथा ट्रक को खड़ा कर बालू गिट्टी लादने का कार्य किया जाता है जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है और दुर्घटना होने की सम्भावना हमेशा बनी रहती है। ऐसा ही कार्य दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश, मार्टिनगंज, कुशलगांव, दीदारगंज,महुवारा, हैदराबाद, हुबीबगंज, गद्दोपुर आदि बाजारों में देखने को मिल रहा है, 19/20नवम्बर 2024 की रात को पुष्पनगर गांव निवासी अतुल कुमार सिंह पुत्र जनार्दन सिंह रात्रि लगभग साढ़े सात बजे अपने पोल्ट्री फार्म से घर जा रहे थे कि दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर पुष्पनगर बाजार निवासी अमित बरनवाल पुत्र प्रेमचंद बरनवाल जिनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पुष्पनगर बाजार में है उन्होंनें मंगलवार की रात को दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर गिट्टी गिराकर आधे मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था जिससे सामने से आ रहे वाहनों को देखकर बाईक चालक पास लेने में बाईक सहित गिट्टी पर गिरकर जख्मी हो गया जिससे हाथ पैर में गम्भीर चोटें आई है तथा बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल ने इसके लिए दीदारगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस विषय में दीदारगंज थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।।