प्रेक्षक की उपस्थिति में स्क्रूटनी कार्य सम्पन्न
प्रेक्षक की उपस्थिति में स्क्रूटनी कार्य सम्पन्न

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में 13 नवम्बर 2024 को हुए मतदान के बाद गुरूवार 14 नवम्बर को सुबह शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में स्क्रूटनी का कार्य प्रेक्षक संजीव गडकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल, रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र विजयपुर मनोज गढवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान कांग्रेस के अभ्यर्थी मुकेश मल्होत्रा, निर्दलीय अभ्यर्थी रामप्रसाद गोरछिया एवं भाजपा की ओर से निर्वाचन अभिकर्ता दिनेश दुबोलिया भी मौजूद रहें।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो में ऐसे मतदान केंद्र जिनमें कुल औसत मतदान से 15 प्रतिशत अधिक या कम मतदान होता है, उनके पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट और प्रारूप 17‘ए’ की संवीक्षा प्रेक्षक की उपस्थिति में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा की जाती है।