दुष्कर्म आरोपी के बेकरी कारखाने व तालाब की भूमि पर बनी दीवाल पर चला प्रशासन का बुलडोजर भदरसा बना पुलिस की छावनी
दुष्कर्म आरोपी के बेकरी कारखाने व तालाब की भूमि पर बनी दीवाल पर चला प्रशासन का बुलडोजर भदरसा बना पुलिस की छावनी

दैनिक गौड़ की आवाज व्युरो चीफ अयोध्या डा दिनेश तिवारीअयोध्या दुष्कर्म मामले में योगी सरकार के निर्देश के बाद मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।बाबा का बुलडोजर मोईद खान की बेकरी पर पहुंचा।तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते है।बुलडोजर से ध्वस्तिकरण का कार्य किया गया है।इसके पहले बेकरी में छापेमारी की गई,बेकरी के अंदर बने सामान को सैंपलिंग के लिए भिजवाया गया।बेकरी का लाइसेंस भी रद्द होगा।इसके बाद बेकरी पर बुलडोजर चला।इससे पहले शुक्रवार को मोईद खान की जमीनों की जिला प्रशासन ने पैमाइश की थी।वही एसडीएम सोहावल अशोक कुमार ने कहा कि बेकरी को अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है और बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है…विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह का कहना है कि यहां पर बेकरी चलती थी और एसडीएम सोहावल की ओर से जांच की गई तो तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। जिसके तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अभी जांच की जा रही है जो भी तथ्य और सामने आएंगे उसे पर कार्रवाई की जाएगी।बता दे कि बेकरी तालाब की जमीन पर 3,000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी। बेकरी के अलावा सपा नेता की 44 प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलेगा। इसमें सपा नेता का घर भी शामिल है। इसके अलावा प्रशासन ने सपा नेता की 1 करोड़ की जमीन को भी चिह्नित किया है।बता दें कि कल शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। इसके बाद पूराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ त्वरित कारवाई न करने और मामला दर्ज करने में देरी पर कार्रवाई की गई है। उक्त व्यक्ति की सपा में नगर अध्यक्ष होने के चलते पार्टी में अच्छी पकड़ होने के साथ समशान की भूमि पर बने मकान मे पुलिस चौकी होने से पुलिस भी अरोपी के साथ रहती थी । जिसका जिग्र पीडिता द्वारा मुख्य मंत्री से मुलाकात के दौरान करने पर कि जब मै शिकायत करने गयी। तो आरोपी पुलिस वालो के साथ बैठ कर चाय पी रहा था। जिस पर चौकी भी हटी और चौकी इंचार्ज तथा थाना प्रभारी रतन शर्मा को भी हटाते हुए आज बुलडोजर की कार्यवाही हुई है ।