ए एन एम की लापरवाही से गई प्रसूता की जान
बेटा होने से परिजनों में था खुशी का माहौल और चंद घंटो में खुशी बदल गई मातम में

गौड़ की आवाज मंडल ब्यूरो पृथ्वी राज सिंह
दीदारगंज-आजमगढ़मा र्टिनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत नोनारी में स्थित एएनएम केंद्र पर बुधवार देर साम हंगामा व चीख पुकार तब मची जब प्रसव कराने पहुंची प्रसूता सुषमा देवी उम्र 38 वर्ष पत्नी रविंद्र की प्रसव के दौरान मौत हो गई ।परिजनों ने कहा की सुषमा को बच्चा पैदा होने के बाद रक्तस्राव नही रुक रहा था जिसकी शिकायत कई बार ए एन एम गीता यादव से की गई परंतु वह हम परिजनों की एक न सुनी और ज्यादा रक्तस्राव होने पर गीता की मौत हो गई तो ए एन एम गीता यादव ने आनन फानन में फूलपुर ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर अस्पताल में ताला लगा कर भागने लगी । स्थानीय लोगों ने बताया की मार्टिनगंज क्षेत्र के कंवरा गहनी गांव निवासी रविंद्र कुमार द्वारा अपनी पत्नी सुषमा उम्र करीब 38 वर्ष जो गर्भवती थी जिनका इलाज व देख रेख नोनरी में स्थित एएनएम सेंटर में गीता यादव के संरक्षण में हो रहा था कल दिनांक 15 मई को देर साम सुषमा के पेट में दर्द होने लगा तो जिसको प्रसव हेतु रविंद्र कुमार अपनी पत्नी को लेकर साम करीब साढ़े चार बजे ए एन एम गीता यादव के पास पहुंचे जहां उन्होंने ने कहा की 8 हजार लूंगी और प्रसव नार्मल कर दूंगी जहां सुषमा का रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर प्रसव हुआ। मगर काफी देर तक रक्तस्राव बंद नहीं हुआ और ए एन एम सेंटर में ही देर रात करीब साढ़े 10 बजे सुषमा की मौत हो गई जिससे परिजनों में चीख पुकार व अक्रोस उत्पन्न हो गया । वहीं मृतका का शव गुरुवार को रोड पर रख परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो घटना की भनक लगते ही मौके पर पहुंच कर सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताते चलें की मृतका के पास पूर्व में दो बच्चियां थी और कल बेटा होने का परिजनों में खुशी का माहौल था और चंद घंटों में ही खुशी मातम में बदल गई ।वहीं थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे ने बताया की परिजनों की लिखित शिकायत मिली है जिनका मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं। वहीं मार्टिनगंज प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेश कुमार ने कहा की मेरे द्वारा टीम गठित की गई है कल सेंटर पर कार्यरत आशा,ए एन एम व सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कर कार्यवायी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं आजमगढ़ मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है प्रकरण की जांच कर ए एन एम के खिलाफ कार्यवायी की जाएगी।