
दैनिक गौड़ की आवाज व्युरो चीफ अयोध्या डा दिनेश तिवारी अयोध्या जनपद के कुछ प्रमुख स्थलों पर जैसे तहसील बीकापुर, अस्पताल बीकापुर ,नंदीग्राम भरत कुंड, मसौधा, सोहावल, आदि कई सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक बैठका बनवाया जा रहा है। सार्वजनिक बैठका के नाम पर गरीबों के धन का बंदर बांट होने की बात आम होते देखी जा रही हैं। उक्त बैठका आर बी टेंडर इंटरप्राइजेज द्वारा बनवाया जाना बताया जा रहा है। बैठका बनवाए जाने में सूत्रों ने बताया कि स्टील के सात पाव खड़े किए जाने थे। जो लोहे के लगाये जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता को छुपाने के लिए स्टील का पॉलिश भी किया जाना बताया जा रहा है। बैठक में सात कुर्सी स्टील की रखी जानी है। इसके मामले में लोगों ने चर्चा में कहा है कि इसी तरह की हल्की लोहे की पाइप वाली कुर्सी रखकर इस पर स्टील का पॉलिश कर दिया जाएगा। तथा बैठका की नीव का एक फिट भी गहरा नहीं किया गया है। इस तरह के कार्यों से बैठका बनवाने वाली कंपनी के साथ सरकार से मिलने वाले गरीबों के धन का दुरुपयोग होने की चर्चा होती देखी जा रही है।