अवैध पटाखा व विस्फोटक सामग्री के साथ चार गिरफ्तार

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर। जिला के दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र अवैध पटाखों व विस्फोटक सामग्री के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे समग्र अभियान के तहत जयसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है यासीन पुत्र नजीर,अब्दुल हमीद पुत्र सुबराती,सोहेल पुत्र अनीस उर्फ खोटू, निवासी गंगेव थाना जयसिंहपुर,कौशर अली पुत्र अख्तर अली,निवासी ग्राम बरौसा थाना जयसिंहपुर पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण दीपावली से पहले अवैध रूप से पटाखा व विस्फोटक सामग्री तैयार कर बेचने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया।पुलिस ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर थाना जयसिंहपुर पर मु.अ.सं. 394/25 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व धारा 288 BNS में मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जनपद सुल्तानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस लगातार गश्त व छापेमारी कर रही है। अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।