तालाब में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत,परिवार में मचा कोहराम

गोसाईगंज गौड़ की आवाज संवाद सुल्तानपुर। जिले के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के सोनारा गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यह घटना घर के पास खेलते समय हुई,गांव निवासी सलमान का तीन वर्षीय पुत्र रहमान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
जानकारी के अनुसार, रहमान अपने दो भाइयों अरमान (9 वर्ष) और रिजवान (6 वर्ष) के बाद सबसे छोटा था। गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे वह खेलते-खेलते घर के बाहर चला गया। घर के समीप ही एक तालाब स्थित है। बताया जाता है कि खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर पड़ा।
जब काफी देर तक रहमान दिखाई नहीं दिया तो उसकी मां सबिना उसे खोजने निकलीं। तालाब के पास पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनका बच्चा पानी में डूबा हुआ है। बच्चें को बाहर निकालते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बच्चे को बाहर निकाला और इलाज के लिए ले जाने का कोशिश किया। तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं।घटना की सूचना पर ग्रामीण और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। पंचायतनामा भरने के बाद परिजनों ने शव का दाहसंस्कार कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के पिता सलमान मुंबई में ट्रक चालक हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही वे बेसुध हो गए, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है।