अयोध्या रंगमहल में लॉन्च हुआ मंदाकिनी बोरा का गीत “पधारे घर अपने राम”
अयोध्या रंगमहल में लॉन्च हुआ मंदाकिनी बोरा का गीत "पधारे घर अपने राम"

गौड़ की आवाज संवाददाता विशाल तिवारी
अयोध्या। रंग महल में आज शाम मंदाकिनी बोरा का लॉन्च हुआ नया गीत प्रेस को संबोधित करते हुए भावुक हुई मंदाकिनी बोरा बोली भगवान राम के आशीर्वाद से यह सब संभव नहीं यह गीत भगवान राम को समर्पित है और मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि भगवान राम के जन्म भूमि के बगल रंग महल में जहां पर भगवान राम अपने बचपन में खेला करते थे आज उस स्थान पर हमें गीत गुनगुनाने और अपने गीत का लॉन्चिंग करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं इस पल को कभी नहीं भूल सकती हू। गाने के बारे में बोलते हुए मंदाकिनी बोरा ने कहा कि इस गीत के माध्यम से हमारा लक्ष्य एतिहासिक उत्सव के सार को पकड़ने और इसकी सकारात्मक ऊर्जा को दूर-दूर तक फैलाना है प्रसिद्ध गीतकार प्यासा अंजुम द्वारा लिखित और जावेद हुसैन द्वारा संगीत बध्य यह गीत एक मधुर यात्रा है जो अयोध्या में प्रभु प्राण प्रतिष्ठा को प्रभु में समाहित करता है म्यूजियम डायरेक्टर जावेद हुसैन ने बताया कि संगीत में बाधाओ को पार करने और उत्साह की भावना को लोगों को एकजुट करने की शक्ति है पधारे घर अपने राम के साथ हमने एक संगीत अनुभव बनाने का प्रयास किया है जो भक्ति भावना समर्पण और अथक प्रयासों को भी उजागर करता है गाने की रिलीज के साथ एक जीवंत संगीत वीडियो भी होगा इसमें मनमोहक दृश्य होंगे जो कुसुम सरोवर मथुरा के सुंदरता एवं अयोध्या धाम के गुप्ता घाट पर सरयू जी के तट के उत्साह को प्रदर्शित करेंगे वही बात करें इस संगीत के रचनाकारों के बारे में गायिका मंदाकिनी बोरा, संगीत जावेद हुसैन, निदेशक नरेश शाह, परिधान राहुल डालमिया एवं सोनम, कलाकारों को मनमोहित रूप प्रदान करने का कार्य अचला शुक्ला एवं रवीना द्वारा किया गया है वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे आचार्य नारायण मिश्रा, आईपीएस पंकज पांडे, सीओ इंटेलिजेंस अंजनी चतुर्वेदी, एसडीएम रुदौली अंशिका चतुर्वेदी, अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।