
दैनिक गौर की आवाज मंडल ब्यूरो अशोक चौहान
अयोध्या। आगामी 20 मई को होने जा रहे 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने विद्यालय से रसूलाबाद क्षेत्र तक रैली निकाल लोगों को जागरूक किया।”हम सब ने यह ठाना है लोकतंत्र को मजबूत बनाना है” ” 20 में को यह अभियान पहले मतदान तब जलपान” जैसे नारों से लिखी तख्तियां लेकर छात्र-छात्राएं लोगों को 20 में को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे। शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों में जन जागरण फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई यह रैली लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही आने जाने वाले राहगीरों तथा रास्ते पढ़ने वाले घरों के लोगों को आगामी 20 में को होने जा रहे मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता कराने के लिए लोगों को छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने प्रेरित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 20 में को लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है उसमें सत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता के उद्देश्य से आज यह रैली निकाली गई थी।