अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर राख
अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर राख

गौड़ की आवाज सवांददाता शेर बहादुर शेर
जाना बाजार हैदर गंज। अयोध्या जिले के क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते लाखों की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। और छान छप्पर खपरैैल के आशियाने को आग ने अपने आगोश में समा लिया। परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे बाग में रहने को मजबूर है ।सूचना मिलने पर राजस्व कर्मी पहुंचकर आर्थिक आकलन कर रिपोर्ट उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर को भेज दिया। परंतु अभी तक किसी मददगार के हाथ पीड़ित की मदद के लिए आगे नहीं बढ़े। घटना थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार मिश्ररहिया निवासिनी विधवा केवल पति पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ भारती के छान छप्पर खपरैल के मकान में बृहस्पतिवार की रात्रि में अचानक तब लगी जब घर के लोग बाहर सो रहे थे। आग की जानकारी होते ही घर के बाहर से निकलकर गुहार लगाने लगे ।ग्राम वासियों की मदद से आग काबू में किया जा सका। इससे आगे नहीं बढ़ सकी। परंतु तब तक आग अपना कहर बरपा दिया ।और पूरे आशियाने सहित उसमें रखे गृहस्थी के सभी सामान जलाकर राख कर दिया। आग की सूचना मिलने पर राजस्व कर्मी शिवकुमार शुक्रवार को पहुंचकर आर्थिक आकलन कर रिपोर्ट यूपी जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर को भेज दिया। पीड़िता ने बताया कि अभी तलक किसी मददगार ने उसकी कोई मदद नहीं की। जिससे वह चलते खुले आसमान के नीचे बाग में रहना पड़ रहा है।