सड़क न होने से रूस्ट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क न होने से रूस्ट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दैनिक गौर की आवाज मंडल प्रमुख अशोक चौहान
अयोध्या बीकापुर । सड़क नहीं तो वोट नहीं को लेकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार से संबंधित बैनर टांग कर नारेबाजी की बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के रतनपुर तेंदुआ मजरा राय का पुरवा में ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनाये जाने पर एक गहरी नाराजगी का इजहार किया है और रोड नहीं तो वोट नहीं को लेकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार से संबंधित बैनर लगाकर नारेबाजी की विजय प्रताप राय, सूर्य मणि राय , सूर्य प्रकाश राय दया नंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई दशक से हम लोगों को आवागमन की परेशानी बनी हुई है इस मार्ग को बनवाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल, सांसद, विधायक से भी कहा गया लेकिन उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है इतना ही नहीं इस, पुरवा का विद्युतीकरण भी नहीं किया गया। कोई हादसा होने पर एम्बुलेंस तीन सौ मीटर दूर खड़ी हो जाती है वह तक चारपाई पर लिटा कर पहुंचाना पड़ता है। बरसात के दिनों में गांव के बीच कीचड़ जमा हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को गांव की मुख्य सड़क छोड़कर पगडंडी की ओर से बाहर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद व स्थानीय प्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया है, पर आज तक कोई कार्रवाई नही की हुई है. इसलिए सभी ग्रामीणों द्वारा रोड नही तो वोट नही का नारा बुलंद करते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर श्रवण कुमार, रामप्रताप, गजानंद, औम प्रकाश, पवन कुमार, शिवकुमार, शेषमणि, राम शंकर, अभिषेक राय, उदय प्रताप, अमरीश राय, अमर प्रताप, दयानंद राय, अजय प्रताप, महेंद्र प्रताप, विवेक कुमार, राम शंकर सहित महिला व पुरुष शामिल थे।