पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में देवरिया पुलिस द्वारा जनपद में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन में देवरिया पुलिस द्वारा जनपद में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान

गौड़ कि आवाज ब्यूरो देवरिया उत्तर प्रदेशदेवरिया, पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में नव वर्ष के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून बनाए रखने हेतु तथा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेन्द्रनाथ चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा टीम बनाकर आज दिनांक 13.01.2025 को बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक की चेकिंग की गयी ।उक्त बैंक चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा बैंक की सुरक्षा करना, जनपद में किसी प्रकार की लूट/छिनैती की घटना न हो, किसी भी व्यक्ति के साथ ए.टी.एम में किसी प्रकार की धोखा धड़ी की घटना न हो, पेट्रोल पंप पर किसी प्रकार की घटना न हो, बैंक के आस पास दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जिससे वाहन चोरी की घटनाएं न हों।