उत्तर प्रदेश
झज्जर की तृषा पांडेय ने JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता
झज्जर की तृषा पांडेय ने JEE मेन परीक्षा में हासिल की सफलता
गौड़ की आवाज जयसिंहपुर सुलतानपुर जिले के में जयसिंहपुर तहसील के पारसपट्टी (कोइलहा) गांव के रहने वाले हैं।हरियाणा के झज्जर में रहने वाली तृषा पांडेय ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। तृषा के पिता राणा प्रताप पांडेय मूल रूप सेतृषा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर वर्तमान तक की पढ़ाई झज्जर से ही पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि में न केवल उनके माता-पिता को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। तृषा के चाचा गोलू पांडेय ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। परिवार ने तृषा की शिक्षा को लेकर पूर्ण समर्पण दिखाया है और आगे भी उच्च शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। यह सफलता न केवल तृषा के लिए, बल्कि उनके गांव के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है।