उत्तर प्रदेश

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: नगर पंचायत अमेठी में क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया गया आयोजन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: नगर पंचायत अमेठी में क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया गया आयोजन

गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से नगर पंचायत अमेठी में क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डिविजनल अयोध्या वैभव ने की। कार्यशाला में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव, डीपीएम सूर्य प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति में जिओ स्टेट्स के मोहित प्रजापति भी मौजूद रहें। कार्यशाला में नगर पंचायत के सभी सफाई नायकों, सफाई कर्मियों एवं सहायकों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नए दिशा-निर्देशों, टूलकिट और कार्ययोजनाओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने स्वच्छता मानकों, मूल्यांकन प्रणाली, रेटिंग प्रक्रिया और नागरिक सहभागिता के महत्व पर जोर देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, कचरे का वर्गीकरण, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरा प्रबंधन प्रणाली और जनसहभागिता को और प्रभावी बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। डिविजनल अयोध्या वैभव ने सभी कर्मचारियों से रेड स्पॉट, येलो स्पॉट, सीटीयू-पीटीयू, गीले-सूखे कचरे का प्रबंधन, वर्षा जल निकासी की सफाई जैसे अहम मुद्दों पर गहराई से चर्चा की। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए चल रही योजनाओं और प्रयासों को साझा करते हुए सफाई कर्मचारियों को इन योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। जनपद अमेठी डीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण टूलकिट के 10 खंड, 54 संकेतक और 166 उप-संकेतकों की विस्तार से जानकारी देते हुए कर्मचारियों को मूल्यांकन प्रक्रिया को और बेहतर ढंग से समझाते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया। जिससे अमेठी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में एक उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button