
गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र सेकलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार एनआरएलएम द्वारा विधवा महिला श्रीमती उर्मिला बाई निवासी श्यामपुर को स्वरोजगार के लिए 30 हजार रूपये की ऋण राशि उपलब्ध कराई गई है।कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को महिला उर्मिला बाई ने आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसके पति स्व. द्वारिका की मृत्यु जून 2024 में हो गई है। उसके 4 बच्चे है, जिनके भरण पोषण में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस पर कलेक्टर द्वारा एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि महिला को स्वरोजगार के लिए ऋण राशि उपलब्ध कराई जाये। इसी क्रम में मॉ लक्ष्मी स्वसहायता समूह श्यामपुर की सदस्य महिला उर्मिला को सीएलएफ वीरपुर के माध्यम से 30 हजार रूपये की ऋण राशि का चैक प्रदान किया गया। महिला ने बताया कि उक्त राशि से उसके द्वारा गांव में किराने की दुकान का संचालन किया जायेगा।