विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन रैली का आयोजन
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन रैली का आयोजन

गौड़ की आवाज ब्यूरो प्रमुख पूजा राठौर श्योपुर जिले के क्षेत्र से मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता एवं समस्त न्यायाधीशगणो, जिला विधिक अधिकारी, अधिवक्ता संघ, पैरालीगल वालेंटयर्स एवं 100 से अधिक प्रतिभागियों व कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर द्वारा आज विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन रैली का आयोजन किया गया।मैराथन रैली का शुभारंभ माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया। उक्त मैराथन रैली जिला न्यायालय, श्योपुर के प्रांगण से प्रारंभ होकर यातायात पुलिस थाने पर समाप्त हुई। मैराथन रैली उपरांत समस्त प्रतिभागियों कोस्वल्पाहार, एनर्जी ड्रिंक वितरित किये गए। उक्त मैराथन दौड़ में जिला न्यायालय श्योपुर के न्यायाधीशगण अरुण कुमार खरादी, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, सुश्री ऋचा भट्ट, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री पूर्वी राय, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, ललित मुदगल, अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ व अधिवक्ता देवेन्द्र गुप्ता लीगल एड डिफेंस काउंसेल्स, श्योपुर, के चीफ एम.डी. स्वर्णकार, डिप्टी चीफ बाबू सिंह वर्मन व माधौ खान, असिस्टेंट अमर पाटिल, स्वास्थ्य विभाग डॉ के. एल. पचौरिया, एन.सी.सी. छात्र एवं छात्राएं, पैरालीगल वालेंटियर्स, ग्रामीण स्वालंबन समिति के जिला समन्वयक रामलखन प्रजापति, जनसाथी फेसिलेटर सुरेन्द्र हरदैनिया, अधिवक्तागण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर व जिला न्यायालय श्योपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि का विशेष योगदान व सहभागिता रही।