राष्ट्रीय खबरें
पी सी एस अवनीश शुक्ला की माता का हो रहा इलाज
पी सी एस अवनीश शुक्ला की माता का हो रहा इलाज

दैनिक गौड़ की आवाज व्युरो चीफ अयोध्या डा दिनेश तिवारी अयोध्या राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सक महाविद्यालय दर्जन नगर में हरैया (बेलारे) निवासी पी सी एस अवनीश शुक्ला की 65 वर्षीय माता प्रकाश वती की तवियत खराब (पैर में फोड़ा) होने पर सर्जन डॉक्टर एम सी पाण्डे ने सूगर के साथ फोड़ा होने से बीमारी को गम्भीरता से लेते हुए। भर्ती करके उपचार करने के लिए अस्पताल मे रोक कर लिया हैं। तथा गुरुवार व शुक्रवार मे फोड़े पर चीरा लगाने की बात कही है। मरीज से बात करने पर बताया गया कि डॉ श्री पाण्डे द्वारा अपने मरीजों इस तरह का व्यवहार रखते हैं। कि डॉक्टर के व्यवहार से ही मरीज को ठीक होने का विश्वास हो जाता है। तथा डॉ श्री पाण्डे द्वारा सफल आपरेशन के चलते प्रति दिन कई लोगो को इलाज से स्वस्थ होने की प्रसंशा की है।