राष्ट्रीय खबरें
नम आंखो से श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा जी को किया विदा
नम आंखो से श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा जी को किया विदा

गौड़ की आवाज संवाददाता पुष्पनगर से मोहम्मद सफदर की रिपोर्ट शनिवार लगभग दिन के दो बजे महुवारा खुर्द में स्थित शिव मंदिर परिसर में नव हिंदू वाहिनी युवा दल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा नवरात्र पर्व पर स्थापित मां दुर्गा जी की मूर्ति का विसर्जन मां दुर्गा पूजा समिति के कार्य कर्ताओं श्रद्धालुओ ने पूरे महुवारा खुर्द गांव में गाजे बाजे के साथ रंग गुलाल अबीर उड़ाते हुए भगवान शिव की झांकी निकाल कर तथा मां दुर्गा जी की मूर्ति को गली गली घुमाया सुरक्षा की दृष्टी से वालंटियर तथा पुलिस के लोग मौजूद थे। इसके बादश्रद्धालुओं ने रंगडीह गांव के नदी तट पर मां दुर्गा जी को नम आंखों से विसर्जन कर विदा किया।इस अवसर पर अनूप राजभर, आदर्श राजभर, गिरीश राजभर, धर्मेंद्र राजभर, अमर नाथ राजभर, लाल चंद राजभर, राम अजोर राजभर, वसीम अहमद, मोहम्मद सफदर आदि लोग थे।