रेलखंड तीस बी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट मे आने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
रेलखंड तीस बी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट मे आने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
संवाद सूत्र सौरभ मिश्रा सुल्तानपुर।देर शाम होने के चलाते राष्ट्रीय पक्षी मोर की ट्रेन की टक्कर से गेट नंबर तीस बी पर मौत होने के चलाते कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने वन विभाग व रेलवे और चौकी इंचार्ज को अवगत कराया ।मौके पर चौकी इंचार्ज अमित सिंह पहुंचे । कुछ समय बाद गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिकागंज चौकी पर पहुंच कर राष्ट्रीय पक्षी मोर को चौकी के दीवान अखिलेश सिंह को संस्था के द्वारा दे दिया गया।
इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कल देर रात्रि अयोध्या प्रयागराज रेलखंड तीस बी फाटक के निकट ट्रेन की चपेट मे आने के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मौके पर स्थानीय चौकी पर मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को चौकी दीवान अखिलेश सिंह को मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को उनके हवाले कर दिया।
इस मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को वन विभाग को भेज दिया गया। पोस्टमार्डम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। संस्था के द्वारा रात्रि में तत्काल प्रभाव से किए गए कार्य की सराहना की।
मुख्य भूमिका में संस्था महामंत्री सूरज विश्वास, शत्रुघन, धर्मेंद्र गेट मेन मौजूद रहे।