
कुड़वार,सुल्तानपुर (गौड़ की आवाज)जिले के क्षेत्र में ब्लॉक मुख्यालय पर संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा ,राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत नोडल टीचर/ प्रधानाध्यापकों की 5 दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण दिनांक 11फरवरी से गतिमान है। प्रशिक्षण में ब्लॉक के 51 नोडल टीचर/ प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने एवं लिखाने की गतिविधि तथा विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत रूप से बताया गया।
संदर्भदाता सरजू प्रसाद पाठक और अशोक कुमार मौर्य ने अधिगम अक्षमता तथा उनके लक्षणों के बारे विस्तारपूर्वक उल्लेख किया।प्रशिक्षण के दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष निजाम खान और संदर्भदाता सरजू प्रसाद पाठक ने समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चितईपुर में पढ़ रहे कक्षा एक के दिव्यांग छात्र ऋषभ को ट्राई साइकिल प्रदान की गई।इस मौके पर मंत्री बृजेश मिश्र,प्रेमलता त्रिपाठी,फैज उल्ला अंसारी,शिव पूजन पाण्डेय,रमेश तिवारी,हरगोविंद तिवारी,नसीम अहमद ,शिवेंद्र पांडे,देवेश पाण्डेय,ऊषा मौर्य,मारिया सुल्ताना,पूनम अग्रवाल,सुधा मिश्रा,चंद्रकला,फैयाज अहमद,मुख्तार अहमद,धनंजय सिंह,मकरध्वज,अनिल सिंह, अरविंद शर्मा,हसन अली, गजनफर अली,सुरेश यादव,धर्मेंद्र तिवारी,अमान उल्लाह,राजश्री,अनिल पाण्डेय,इत्यादि नोडल टीचर प्रधानाध्यापकों ने प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।