लूट के 04 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस व लूट के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
लूट के 04 अभियुक्तों को अवैध तमंचा कारतूस व लूट के सामान के साथ किया गया गिरफ्तार
गौड़ की आवाज ब्यूरो कौशाम्बी जिले के क्षेत्र में थाना कडा़धाम अन्तर्गत सौरई नहर के पास बाईक सवार पति पत्नी के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल और नगदी की लूट की घटना कारित की गई थी।जिसके संबंध में थाना कडा़धाम पर मु0अ0सं0 187/24 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।आज दिनांक 10/10/2024 को थाना कडा़धाम एवं एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान सर्विलांस एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के माध्यम से घटना में शामिल प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों रवि पटेल पुत्र सुरेश पटेल निवासी अंतू का पुरवा मजरा सौरई बुजुर्ग वार्ड नं 06 थाना कडा़धाम जनपद कौशाम्बी।राजकरन पुत्र रंजीत निवासी शाहपीरन चलधरा थाना हथगांव जनपद फतेहपुर।सुमित सोनी पुत्र अविनाश सोनी निवासी अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर।राजेंद्र लोधी पुत्र सुकरु लोधी निवासी हरदासपुर थोन थाना खखरेरु जनपद फतेहपुर को ग्राम बारा हवेली खालसा अमृत मानसरोवर के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 02 मोबाइल फोन 1200 रुपये नगद घटना में प्रयुक्त 01 देशी तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।