चोरों का आतंक एक ही रात में दो गांव से तीन भैंस चोर चोरी कर ले गए
चोरों का आतंक एक ही रात में दो गांव से तीन भैंस चोर चोरी कर ले गए

गौड़ की आवाज मुहम्मदपुर संवादाता दीपक भारती की रिपोर्ट निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी के अंतर्गत शुक्रवार शनिवार की रात्रि में दो गांव उम्मा का पूरा और बाबूराम के पूरा में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बधी तीन भैंसों को चोरी कर लिया गयाउम्मा के पूरा ग्राम निवासी रामदरश यादव पुत्र झिनकू जो रोजी रोटी के चक्कर में परदेश रहते हैं घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती है रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर बंद दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस और भैस का बच्चा को चोरी कर ले गए जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब डेढ़ से दोलाख रुपए बताई।इसी क्रम में बाबूराम के पुरा निवासी लल्लन यादव पुत्र राजाराम के घर में बधी भैंस को चोरों ने चोरी कर उठा ले गए जिसकी कीमत₹50000 पीड़ित ने बताया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में जी रहे हैं।एक के बाद एक चोरियों की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन साधे पड़ा हुआ है इसी क्रम में थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो जवाब देने से कतराते रहे कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाए कहे की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अब देखना है कि फरिहा चौकी की पुलिस कहां तक चोरों पर अंकुश लगा पाती है चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। निजामाबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त हैं। लोग रात में जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। लेकिन पुलिस विभाग चोरी रोकने में एकदम नाकाम है।वही चौकी प्रभारी फरिहा अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें चोरी की कोई जानकारी नहीं है। यह उस चौकी प्रभारी का है जिसको फरिहा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।यदि जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा बोलने लगें तो क्षेत्र राम भरोसे हो जाएगा l।