जनपद के इच्छुक उद्यमी मण्डल एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु करें समयान्तर्गत आवेदन
जनपद के इच्छुक उद्यमी मण्डल एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु करें समयान्तर्गत आवेदन
गौड़ की आवाज ब्यूरो अमेठी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना एवं विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं के स्रोतों से स्थापित इकाईयों को मण्डल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तरीय प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 15000, द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू0 12000 एवं तृतीय पुरस्कार धनराशि रू0 10000 तथा राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 40000, द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू0 30000 एवं तृतीय पुरस्कार धनराशि रू0 20000 शासन द्वारा निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी कार्यालय कार्य दिवस में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है जिसकी अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है तथा अन्तिम तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सैंठा रोड गौरीगंज, अमेठी से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर कार्यालय में जमा किया जा सकता है तथा विस्तृत जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी के मो0नं0-7408410787 एवं औद्योगिक सहकारी निरीक्षक (खा0ग्रा0बो0) के मो0नं0-9170433799 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।