भगवान प्रभु श्री राम के नाम से भक्ति मय हो उठा रामपुर प्रतापपुर के सभी भक्तजन
गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया

भगवान प्रभु श्री राम के नाम से भक्ति मय हो उठा रामपुर प्रतापपुर के सभी भक्तजन
गौंड कि आवाज संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार गोंड रामपुर प्रतापपुर देवरिया
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर में रामनवमी की अवसर पर राम नाम का गुज उठी आवाज जैसे ही राम भक्तों ने निकली रैलि जिसमें रामपुर प्रतापपुर के सभी दुकानदार तथा श्रद्धालु झूम उठे वही हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी के पवन पर्व पर रामपुर प्रतापपुर में श्रद्धालु द्वारा निकल गया रैली जिसमें पूरा रामपुर बाजार में हर तरफ गुजा प्रभु श्री राम का नाम सभी भक्त भगवा रंग में रंगे रहे भक्त जिसमें रैली की अध्यक्षता कर रहे अजीत कुमार मदनवाल , डब्लू सिंह, कमलेश कुमार गुप्ता, दिना शाह,मोहन मदेशिया,प्रमोद गुप्ता,मुन्ना यादव,अशोक यादव,पंकज सिंह,सुरेश गुप्ता, सतेन्द्र यादव,जितेंद्र कुमार यादव,मुन्ना कुमार,मुसाफिर यादव,राकेश सिंह,मदन शाह कलिका यादव,राजू कुशवाहा अतुल कुमार प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे