भाटपार रानी रेलवे ढाले बेलपार चौराहा पर प्रतिदिन ट्रैफिक जाम आखिर कब मिलेगी जाम की समस्या से निजात
गौड़ कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया उत्तर प्रदेश

भाटपार रानी रेलवे ढाले बेलपार चौराहा पर प्रतिदिन ट्रैफिक जाम आखिर कब मिलेगी जाम की समस्या से निजात
गौड़ कि आवाज संवाददाता चन्दन कुमार गुप्ता भाटपार रानी देवरिया उत्तर प्रदेश
भाटपार रानी उपनगर स्थित बेलपार चौराहा रेलवे क्रॉसिंग ढाले पर प्रतिदिन ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र लोगों को ट्रैफिकजाम की समस्या झेलनी पड़ रही है रेलवे ढाला बंद होने के बाद लगभग 20 से 30 मिनट तक बेलपार चौराहे पर लगभग प्रतिदिन जाम की समस्या से ग्रामीण जनता एवं नगर क्षेत्र की जनता परेशान है जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक की आश्वासन मिलता रहा कि ओवरब्रिज का निर्माण होगा लेकिन वर्तमान से लेकर पूर्व तक सत्ता किसी भी पार्टी की थी विधायक रहे हो अब तक भाटपार रानी रेलवे ढाला बेलपार चौराहा भाटपार रानी का जोएक प्रमुख चौराहा हैं जहां से एक सड़क सलेमपुर की तरफ मार्केट की तरफ दूसरी जो नगर होते हुए रतसिया मोड चौराहाफुलवरिया चौराहा और तीसरा पकड़ी बाजारभिगारी बाजार की तरफ जाती हैआए दिन जाम की समस्या बढ़ गई है कारण है प्रशासन द्वारा बड़ी गाड़ियों को जो नगर में भ्रमण कर रही हैं नियम के अनुसार प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक बड़ी गाड़ियों को नगर में प्रवेश नहीं होना चाहिए जिससे कि ट्रैफिक जाम की समस्या जो बनी हुई है बड़ी गाड़ियों जैसे ट्रक बस को नगर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए जो ट्रैफिक नियम है प्रतिदिन रतसिया मोड से बेलपारचौराहा रेलवे ढाले तक प्रतिदिन जाम की समस्या बनी है कारण प्रशासन द्वारा लापरवाही जो बड़ी गाड़ियों नगर में प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जो प्रशासनिक नियम है उस नियम का पालन करने में भाटपार रानी प्रशासन कि लापरवाही है जिसके कारण क्षेत्रवासी और नगर वासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है यदि प्रशासन प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक बड़े वाहनों पर रोक लगा दे तो आए दिन भाटपार रानी मस्जिद के पास दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर पर जो प्रतिदिन जाम लग रहा है उस जाम से शायद कुछ निजात मिल जाए जिससे कि नगर वासी एवं क्षेत्र वासियों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी व्यापारियों में भी काफी विरोधी है कि भाटपार रानी ओवरब्रिज का निर्माण न होने से भाटपार रानी व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है कारण है बेलपार चौराहे पर जाम होने के कारण नगर के व्यापारी काफी चिंतित हैं क्योंकि ग्राहकों को आने-जाने में काफी परेशानी होने के कारण ग्राहक बाजार में कम आ रहे हैं जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है