क्राइम दुर्घटना

टाप टेन,हिस्ट्रीशीटर व अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध असलहा बरामद 

टाप टेन,हिस्ट्रीशीटर व अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध असलहा बरामद 

जयसिंहपुर गौड़ की आवाज संवाददाता रिजवान अहमद सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में निवासी ग्राम महमूदपुर मान सिंह उर्फ मानू पुत्र जंगबहादुर सिंह थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर थाना स्थानीय पर दुराचारी / हिस्ट्रीशीटर है जिसका हिस्ट्री शीट नम्बर ’41 A है। मान सिंह उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व मे गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाही की गयी है। यह मनबढ़ एवं खतरनाक किस्म का अपराधी है। उक्त अभियुक्त के द्वारा आम जनमानस को हैरान व परेशान किया जाता है।पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह मय हमराह हे०का० अखिलेश सिंह, का0 रोहित सिंह, का० अमित सिंह यादव व का० सौरभ गिल के मय प्राइवेट वाहन के बिनावर देखभाल क्षेत्र, पेंडिंग विवेचना, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आदि में मामूर था कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल से अवैध असलहा व कारतूस लेकर डिवाइन गंगा लॉ डिग्री कालेज की ओर से आ रहे है। अगर तुरन्त चले तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके प्र०नि० गोसाईगंज मय हमराह मौके पर पहुंचकर रोड पर खडे होकर आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद एक मोटर साइकिल पर दो सवार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। मुखबिर ने बताया कि वही मोटर साइकिल से जो दोनो व्यक्ति आ रहे है वही है। जिनके पास अवैध असलहा व कारतूस है। मुखबिर इसारा करके पीछे मुडकर चला गया। उसके बाद जैसे ही हम पुलिस वाले आती हुयी मोटर साइकिल को रोकने हेतु इशारा किया तो हम पुलिस वालो को देखकर गाडी चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल मोड कर पीछे भागने लगा और पीछे बैठा व्यक्ति हडबड़ा कर मोटर साइकिल से उतरकर बाग की ओर भागने लगा तो मोटर साइकिल लेकर भाग रहे व्यक्ति ने कहा कि दोस्त तुम क्यो उतर गये। अगर पुलिस वाले पकडते है तो इनको गोली मार देना इतना कहते हुए मोटर साइकिल बहुत तेजी से लेकर चला गया। हम पुलिस वालो ने आवाज देकर कहा कि क्यो भाग रहे हो रूक जाओं । इतने में बाग की तरफ भाग रहे व्यक्ति ने कहा कि हमारे पीछे मत पडो लौट जाओ। नही तो जान से हाथ धो बैठोगें। इतना कहते हुए भाग रहे व्यक्ति ने कहा कि तुम लोग नही मानोंगे कहते हुए जान से मारने की नियत से एक फायर हम पुलिस वालो पर कर दिया। जो गोली हे0का0 अखिलेश सिंह के कान व कंधे के बगल से होती हुए निकल गयी। उसके बाद पुलिस वालो अपनी जान की परवाह न करते हुए जान की बाजी लगाते हुये भागते हुए व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया तथा दूसरा व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर भागने में सफल रहा। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम मान सिंह उर्फ मानू पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष बताया। जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे लिये हुए एक अदद तमंचा देशी. 315 बोर बरामद हुआ जिसकी नाल को खोलकर देखा गया तो एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर चैम्बर में फसा हुआ मिला जिससे धुंआ निकल रहा था तथा पहने हुए पैन्ट की बायी जेब से दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को मौहाड़ा रोड पर निकट गंगा डिवाईन गंगा लॉ डिग्री कालेज से समय करीब शाम 06.30 बजे पकड लिया गया। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 145/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उसे मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button