माता-पिता और भाई ने मिलकर की बेटी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से कटकर की हत्या, राजफाश के साथ चारों गिरफ्तार
माता-पिता और भाई ने मिलकर की बेटी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से कटकर की हत्या, राजफाश के साथ चारों गिरफ्तार

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में कोतवाली देहात अनुज वर्मा हत्याकांड में ऑनर किलिंग एंगल सामने आया है। बेटी से प्रेम प्रसंग देखकर माता-पिता और भाई ने प्रेमी को बुलाया उसकी दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। बेटी का सहारा लेकर प्रेमी को बुलाने और धोखे से उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। 48 घंटे के भीतर कोतवाली देहात पुलिस ने राज फाश करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तिवारीपुर कुटियावां गांव निवासी अनुज उर्फ गोलू पुत्र शिवलाल की शनिवार को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। दिनदहाड़े हुई वारदात से सुल्तानपुर जिले में सनसनी फैल गई थी। बीते 5 अक्टूबर को हुई घटना के बाद अनुज उर्फ गोलू की सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली देहात थाने में चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।कुल्हाड़ी से काटकर की गई थी हत्या कोतवाली देहात थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने 48 घंटे के भीतर पूरे मामले का राजफाश कर दिया है। बताया जाता है कि बेटी के पिता नंदलाल अपनी पत्नी जानकी देवी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच था। जिसमें नंदलाल का बेटा सनी भी सहयोगी की भूमिका में रहा। पिता, माता और भाई ने मिलकर घर की बेटी शिवानी को मोहरा बनाया और उसके फोन से प्रेमी अनुज उर्फ गोलू को बुलाया गया। प्रेमी के आने पर सभी हमलावर हो गए और सड़क पर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी नृशंस हत्या का प्रयास किया गया।कोर्ट से सभी आरोपी जेल भेज गए ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और आनन फानन में उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमिका शिवानी के साथ उनके पिता नंदलाल, मां जानकी देवी और भाई सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आला कत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया गया है। न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।