शिक्षामित्रो ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में बीएसए को सौंपा ज्ञापन
शिक्षामित्रो ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में बीएसए को सौंपा ज्ञापन

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर-आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षामित्रो ने किया प्रदर्शन तथा अपनी माँगो के समर्थन मे बीएसए के प्रतिनिधि संदीप यादव को ज्ञापन दिया।संगठन की प्रमुख मांगों में अध्यादेश लाकर समायोजन किया जाए या 40000 मानदेय किया जाए , महिला शिक्षामित्र का उनके ससुराल के जनपद के विद्यालय में स्थान पाने का अवसर प्रदान किया जाए , जिले के अंतर्गत शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय या निकटतम विद्यालय में वापस कराया जाए , मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार को यथोचित नौकरी व आर्थिक सहायता प्रदान की जाए , चिकित्सीय अवकाश कैशलेस चिकित्सा की सुविधा व आयुष्मान कार्ड सुविधा प्रदान की जाय, महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा प्रदान की जाए , आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 किया जाए व अर्धआकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए । इसी के साथ सेवानिवृत की आयु 62 वर्ष व पेंशन की व्यवस्था की जाए व प्रशिक्षित वेतन मान जो भारत सरकार से निर्गत किया जा रहा है । इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा ,महामंत्री प्रदीप यादव, धीरेंद्र तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रा.शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री शमीम अहमद, जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, जिला प्रवक्ता निजाम खान, बृजेश मिश्रा ब्लाक मंत्री कुड़वार,रमन तिवारी, विनय पाण्डेय, राकेश शुक्ला,गायत्री सिह जिलाध्यक्ष महिला शिक्षक संघ, अशोक सिंह गौरा जिलाध्यक्ष अटेवा ,जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र यादव, प्रा.शिक्षक अनिल यादव, कादीपुर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मंत्री पंकज सिंह वीरेंद्र कुमार महेंद्र भास्कर , रणजीत सिंह, मेवालाल प्रजापति, राममिलन भारती कमैचा अध्यक्ष रमाकांत तिवारी भजनलाल अशोक तिवारी ज्ञान शंकर पाठक भारत यादव पूनम मिश्रा रीना उपाध्याय हरिओम भट्ट राम सजीवन मौर्य बल्दीराय से जग ध्यान यादव बाल गोविंद मौर्य रामकरन साहू जयसिंहपुर से अशोक कनौजिया अफसर हुसैन अमिताभ गौतम किरण वर्मा अखंड नगर से प्रदीप कुमार राजेश कुमार यादव सुरेश कुमार, राम शिरोमणि वर्मा, दीप कुमार मिश्रा, दुबेपुर से अध्यक्ष अखिलेश तिवारी सुतीक्ष्ण तिवारी,रईसखान,अवधेश पाण्डेय,सुनील सिह,पवन तिवारी,, दोस्तपुर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद छोटेलाल धनपतगंज से प्रणव प्रताप सिंह अनीता विश्वकर्मा अन्जू चंद्रा अमरपाल दयाराम हरी राम सुरेश जनार्दन सिंह राजेश तिवारी, धीरेंद्र तिवारी, सुनील मिश्रा प्रतिमा सिंह पुष्पा,राम कुमारी गुप्ता ,सुभा सिह,सुकन राम भारती रंजीत ज्ञानेश्वरी मिश्रा मिथिलेश कुमारी आदि मौजूद रहे ।।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने दी।