फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर बने चार्टड अकाउंटेंट लोग मिठाई खिलाकर दे रहे पवन को बधाई
फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर बने चार्टड अकाउंटेंट लोग मिठाई खिलाकर दे रहे पवन को बधाई

गौड़ की आवाज रिजवान अहमद सुलतानपुर जिले के क्षेत्र में थाना गोसाईगंज के सैदपुर निवासी पवन निषाद ने सीए की फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गए है। उन्होंने यह सफलता पढ़ाई के साथ नौकरी करके हासिल किया है। साधारण परिवार के रहने वाले पवन निषाद ने गोसाईगंज से हाईस्कूल,सुल्तानपुर से इंटर और स्नातक की परीक्षा पास की। उसके बाद वर्ष 2016 में वह सीए की तैयारी के लिए लखनऊ चले गए। वहां पवन कुमार ने पढ़ाई के साथ कई प्राइवेट कंपनी में फुल व पार्ट टाइम जॉब किया। वतर्मान समय में वह सीए रजनीश श्रीवास्तव के साथ पार्टनर में कंपनी चला रहे है। ग्यारह जुलाई को आए फाइनल रिजल्ट में पवन कुमार ने सीए की परीक्षा पास की है। बताया जाता है की उनके पिता राम शब्द निषाद की पिछले वर्ष मौत हो चुकी है। माँ हिरौता देवी सैदपुर में रहती है। पत्नी चित्रा निषाद पंचायत सहायक है। एक बेटा चित्रांश चेतश है। उनकी इस सफलता पर ससुर परशुराम निषाद,भाई अर्जुन कुमार, भाभी सुनीला देवी,अनिल निषाद ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी है।