एंबुलेंस को रास्ता दे मिशन को कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा रामदुलारी शारदा प्रसाद इंद्रभद्र सिंह बालिका इंटर कॉलेज मझवारा यातयात प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया
एंबुलेंस को रास्ता दे मिशन को कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा रामदुलारी शारदा प्रसाद इंद्रभद्र सिंह बालिका इंटर कॉलेज मझवारा यातयात प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया

गौड़ की आवाज सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में मझवारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत एंबुलेंस को रास्ता दे मिशन को कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा रामदुलारी शारदा प्रसाद इंद्रभद्र सिंह बालिका इंटर कॉलेज मझवारा यातयात प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जब किसी मरीज को एंबुलेंस लेकर जा रही होती है. तो रास्ते में सभी गाड़ियों से साइड देती है. ट्रैफिक जाम होने पर भी एंबुलेंस को नहीं रोका जाता क्योंकि उसमें मरीज होता है. और जरा सी देरी होने पर उसकी जान भी जा सकती है. पिछले कुछ और से देखा जाए तो सड़कों पर काफी जाम लगता है लोगों को घर जाने की इतनी जल्दी होती है कि वह सड़क पर दाएं बाएं गाड़ियां फंसा देते हैं. जिससे किसी मरीज की जान जा सकती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय यादव ने एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान का स्वागत करते हुए अभियान की सराहना कि और छात्राओं को एंबुलेंस को रास्ता दे कि सलाह दी।संस्था के सुधीर यादव ने कहा कि यह अभियान संस्था के द्वारा निरंतर दो माह तक निरंतर चलाया जाएगा और लोगों को एंबुलेंस को रास्ता दे के प्रति जागरूक किया जाएगा विद्यालय से लेकर गोष्ठी के साथ नुक्कड़ सभाएं कराई जायेगी। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित बृजेंद्र मिश्र, सर्वेश दुबे, धर्मेंद्र कुमार यादव, संगीता मिश्रा, मधु सिंह, सुधीर मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।