कादीपुर में जोर-शोर से शुरु हुई विजेथुआ महोत्सव की तैयारी
कादीपुर में जोर-शोर से शुरु हुई विजेथुआ महोत्सव की तैयारी

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में विजेथुआ महोत्सव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। 26 अक्टूबर से पांच दिवसीय होने वाले विजेथुआ महोत्सव में जगदगुरू रामभद्रा चार्य चार दिनों तक राम कथा कहेगे। इस क्रम में कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने कादीपुर विधायक राजेश गौतम और एसडीएम कादीपुर ने स्थलीय निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए हैं।कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के सीईओ विवेक तिवारी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विजेथुआ महोत्सव सूरापुर स्थित हनुमान जी के प्रांगण में विजेथुआ धाम में आयोजित किया जाएगा। आगामी 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक महोत्सव चलेगा। जिसमें शुरुआत के चार दिनों तक जगदगुरू रामभद्रा चार्य जी महाराज राम कथा कहेगे। अंतिम दिन भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा अपनी प्रस्तुति देंगे।इस क्रम में विधायक कादीपुर राजेश गौतम ने बताया कि यहां पर आयोजक कमेटी के साथ साथ प्रशासन के साथ कार्यक्रम की तैयारी देखी गई है। विधायक राजेश गौतम ने बिजथुआ महोत्स्व की तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों व क्षेत्र के सम्भ्रान्त जनो के साथ बैठक की। वही उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी के साथ बिजेथुआ महोत्सव के कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया और उचित निर्देश दिया। इस मौके पर रितेश द्विवेदी, डॉ. सुरेंद्र तिवारी, मनोज तिवारी, राम विनय सिंह, अंबरीश मिश्र, जगदम्बा उपाध्याय, विक्की वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।उधर विजेथुआ महावीरन धाम पर पर्यटन विभाग द्वारा गेट का निर्माण कराया जा रहा है। जहां निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर ठेकेदार सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। बाकायादा फोटो वीडियो सामने आया है जिसमें निर्माण सामग्री की गुणवत्ता घटिया किस्म की देखी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।