असलहे के बल पर आभूषण व्यापारी से हुई लूट
गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता

असलहे के बल पर आभूषण व्यापारी से हुई लूट
गौड़ की आवाज संवाददाता सोहनपुर देवरिया तारकेश्वर गुप्ता
खामपार थाना क्षेत्र के भठवां तिवारी गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर व्यापारी से आभूषण लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
सलेमपुर टीचर कॉलोनी के रहने वाले राजू वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा की दुकान खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार टेंपो स्टैंड के समीप स्थित है । शनिवार की दोपहर वह सलेमपुर से बंगरा बाजार दुकान खोलने जा रहे थे। पकड़ी बाबू- बंगरा मार्ग पर भठवा तिवारी गाव के समीप आयुष्मान पब्लिक स्कूल के सामने दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बाइक का चाबी निकाल कर उन्हें गिरा दिया। असलहा दिखाकर उनके पास मौजूद आभूषण व नकफी लेकर चलते बने। मौके पर पहुंची खामपार व भाटपार रानी पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद पुलिस भठवां तिवारी व नेटुआबीर बखरी आदि चौराहों की सीसी टीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों को चिन्हित करने में लगी थी। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा तहरीर नहीं दिया गया था। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि पीड़ित का कहना है कि बदमाश एक किलो चांदी का सामान ले गए हैं। घटना के बाद मामले की जांच में पुलिस लगी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों को गिरफ्तार करने का प्रयास होगा।
लूट स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने जाना हाल शनिवार की दोपहर खामपार थाना क्षेत्र के पकड़ी-बाबू बंगरा मार्ग पर भठवां तिवारी आयुष्मान पब्लिक स्कूल के समीप हुए आभूषण व्यवसायी राजू वर्मा निवासी सलेमपुर के साथ हुई लूट की घटना स्थल का जायजा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह ने लिया और पीड़ित से बात कर पुलिस को घटना के पर्दाफाश का आवश्यक निर्देश दिया।