18 साल की युवती को जेवरात समेत भगाने वाला आजमगढ़ का युवक गिरफ्तार, जेल भेजा
8 महीने बाद रेप और अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

गौड़ की आवाज ब्यूरो अखंड नगर ।सुल्तानपुर जिले के क्षेत्र में रविवार को एक युवती के अपहरण और रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अखंडनगर थाने के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर की टीम ने देवनगर बाजार चौराहे से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ा। आरोपी गुलसन अम्बारी थाना क्षेत्र के मस गुटिया का रहने वाला है।घटना 25 मई 2024 की है, जब आरोपी एक 18 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़िता के पिता ने 9 जून को अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी बेटी घर के जेवरात भी साथ लेकर गई थी। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण और रेप का मुकदमा दर्ज किया था।आठ महीने की लंबी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।