करंट की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत
करंट की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

गौड़ की आवाज लम्भुआ सुल्तानपुर जनपद जिले के क्षेत्र में शनिवार को करंट की चपेट में आने महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। मृतक महिला ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की पत्नी थी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली लंभुआ क्षेत्र के शाहपुर हरिवंश गांव की है। गांव निवासी संयोगिता यादव लगभग (35 वर्ष) ने शनिवार सुबह प्रतिदिन की तरह बच्चों को स्कूल भेजा। उसके बाद घर के काम काज में लग गई। बताया जा रहा है कि वो किसी कार्य से घर की छत पर जा रही थी, उसी समय करंट उतर रहे तार की चपेट में आ गई। जिस समय ये हादसा हुआ महिला घर पर अकेली थी।
परिजन जब घर पर पहुंचे और उसे इस प्रकार जमीन पर गिरा देखा तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया। मृतका का पति मुलायम यादव मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे सृष्टि (7 वर्ष), साक्षी (5 वर्ष) और विराट (ढाई वर्ष) के हैं। कोतवाली प्रभारी अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।