उत्तर प्रदेश
*कानपुर कमिश्नरेट के यातयात पुलिस का जनता के प्रति मानवीय व्यवहार
गौड़ की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर

*कानपुर कमिश्नरेट के यातयात पुलिस का जनता के प्रति मानवीय व्यवहार
.
गौड़ की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के अहिरवा में प्रयागराज से रामादेवी जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन द्वारा भीषण टक्कर से बाइक सवार युवक के जोरदार टक्टर से गिरने एवं गंभीर चोट लगने की सूचना मिलते ही अहिरवां सेक्टर में तैनात टी एस आई मजीद खान एवं उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल आशीष कुमार ने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच कर युक्त युवक को पास के अस्पताल में इलाज हेतु जाकर भर्ती कराया!यातयात टी एस आई द्वारा घायल युवक से परिजनों का नंबर लेकर परिजनों से फोन से संपर्क कर एक्सीडेंट के प्रकरण की सूचना दी गई।
यातयात पुलिस द्वारा सड़क पर कार्यरत एवं जनता से मित्रवत व्यवहार को देखते हुए राहगीरों ने यातयात पुलिस की प्रशंसा की..!