कटका क्लब का दुर्गापूजा का मंच बना हिंदू मुस्लिम की मिसाल
कटका क्लब का दुर्गापूजा का मंच बना हिंदू मुस्लिम की मिसाल

गौड़ की आवाज ब्यूरो कटका खानपुर/सुल्तानपुर की प्रसिद्ध कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा दस अक्टूबर से कटका खानपुर बाजार में निरंतर दर्शनार्थियों के लिए आवागमन में असुविधा ना हो इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें निरंतर भंडारे के साथ कई प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। जिसमें कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा भव्य नृत्य कंपटीशन का आयोजन भी कराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत मिश्र ने किया। देशभक्ति गाने और देवी भक्ति गानों पर आधारित प्रतियोगिता हुई। जिसमें कई प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया ।प्रथम स्थान पर सुमित सिंह प्रतापपुर के दूसरे स्थान पर आदित्य यादव तीसरे स्थान पर राज रहे । सभी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कृत किया गया। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, चौकी प्रभारी शैलेश कुमार सिंह, शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा, पलिया इंटर कॉलेज भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता ऋषभदेव शुक्ला, क्षेत्रीय वन अधिकारी अमरजीत मिश्रा ,अमीना बानो गोल्ड मेडलिस्ट ताइक्वांडो को माल्यार्पण और अंग वस्त्र से स्वागत किया । कार्यक्रम के तहत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें छोले और चावल का प्रबंध किया गया । भंडारे का आयोजन राजकुमार मिश्रा संरक्षक ने किया । इस मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी शैलेश सिंह ने बताया कि कटका क्लब सामाजिक संस्था जो निरंतर क्षेत्र के अंदर में कई ऐसे बेहतरीन कार्य करती है जिसे वह देखकर अति उत्साहित होते हैं उन्होंने बताया कि अब तक वह कई क्षेत्र से होकर आए हैं लेकिन उन्होंने ऐसी सामाजिक संस्था अभी तक नहीं देखी। जो क्षेत्र प्रदेश और बाजार स्तर पर भी कार्य करती हो । जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह ने बताया कि कटका क्लब से वे काफी दिनों से जुड़े हैं और कटका क्लब के द्वारा किए गए कार्य आज की युवाओं के लिए प्रेरणादायक। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सर्वेशकांत वर्मा और ऋषभदेव शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने किया और आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस मौके पर उपस्थित आकाश सिंह ,दीपक शर्मा, बृजेन्द्र मिश्र,सुधीर मिश्रा, शुभम मिश्रा,भोलू जहांगीर ,नीरज शर्मा ,अनिल कुमार ,सुधीर यादव के साथ कई लोग शामिल रहे।