एसपी सुलतानपुर का थाना कुड़वार में आकस्मिक निरीक्षण
महिला हेल्प डेस्क की जांच, अपराध नियंत्रण और स्वच्छता पर दिए निर्देश

गौड़ की आवाज ब्यूरो सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने रात को थाना कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।महिला हेल्प डेस्क का गहन निरीक्षण किया गया। एसपी ने पीड़िताओं की शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी ली। थाना कार्यालय में अपराध रजिस्टर और त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण किया। माल मुकदमाती और लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए। शराब, खनन, पशु और वन माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की समीक्षा की। हिस्ट्रीशीटरों की नियमित जांच और फ्लाई सीट में प्रविष्टियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।एसपी ने महिला संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता देने और निष्पक्ष कार्रवाई का आदेश दिया। थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ पेयजल और प्रसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। थाना परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।